प्रेस विज्ञप्ति
चेन्नापट्टना (कर्नाटक)
जनवरी १२, २०१४.
वेदान्त कम्पनी को ओड़ीशा के नियमगिरी में बॉक्साइट खनन के लिए दी गई मंजूरी कॉर्पोरेट हितों पर जनता की जीत है । सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर नियमगिरी की १२ ग्राम सभाओं के आदिवासियों द्वारा सर्वसम्मति से इंग्लैण्ड की खनन कम्पनी वेदांत के विरोध में जनमत व्यक्त किया गया था । इस आन्दोलन में समाजवादी जनपरिषद ने अहम भूमिका अदा की । नियमगिरी और देश भर की जनता की इस जीत से हौसला अफजाई हुई है ।
कर्नाटक के रामनगर जिले के चेन्नापट्टना तालुका के अर्रालाल्लासान्द्रा गांव में १० से १२ जनवरी सजप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें नियमगिरी के आदिवासियों को बधाई दी गई ।
स ज प ने फैसला लिया है कि जगतीकरण और कंपनी राज तथा सांप्रदायिकता को परास्त करने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव सजप हस्तक्षेप करेगी । इसके लिए सजप आम आदमी पार्टी तथा सहमना दलों से सहयोग मांगेगी ।
स ज प यह महसूस करती है कि कांग्रेस तथा भाजपा के नेत्रृत्व वाले मोर्चों से देश को बचाना इस वक्त हमारा प्रमुख कार्यभार है। सजप पांच राज्यों की नौ लोकसभा सीटों तथा ओडीशा की दो विधान सभा सीटों पर प्रत्याशी खड़े करेगी।
सजप ने तय किया है कि गैर बराबरी , भेदभाव ,अन्याय तथा कट्टरतावाद के आधार पर चल रही व्यवस्था में समग्र बदलाव लाने के लिए सक्रिय शक्तियों को मजबूत किया जाए । स ज प यह भी महसूस करती है कि जातिभेद , लिंग भेद के साथ चलने वाली मौजूदा पूंजीवादी व्यवस्था ही जन जीवन के विभिन्न संकटों का मूल कारण है । सजप ने भ्रष्टाचार की मूल कारणों को उजागर करने वाले कार्यक्रम लेने का निर्णय किया है । दल ने यह भी तय किया है कि ‘२१वीं सदी में समाजवाद’ विषयक एक अखिल भारतीय सम्मेलन आयोजित कियाअ जाएगा ।
प्रेषक ,
(सुनील)
राष्ट्रीय महामंत्री ,
समाजवादी जनपरिषद.
कांग्रेस तथा भाजपा के नेत्रृत्व वाले मोर्चों से देश को बचाना इस वक्त हमारा प्रमुख कार्यभार है। सजप पांच राज्यों की नौ लोकसभा सीटों तथा ओडीशा की दो विधान सभा सीटों पर प्रत्याशी खड़े करेगी।स ज प ने फैसला लिया है कि जगतीकरण और कंपनी राज तथा सांप्रदायिकता को परास्त करने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव सजप हस्तक्षेप करेगी । इसके लिए सजप आम आदमी पार्टी तथा सहमना दलों से सहयोग मांगेगी ।very good desion… HMKP MP apake faisle ka samarthan karti hey…..