Feeds:
पोस्ट
टिप्पणियाँ

Posts Tagged ‘arrest’

समाजवादी जनपरिषद रा्ष्ट्रीय सचिव उपाध्यक्ष जोशी जेकब आज सुबह केरल की रा्जधानी तिरुअनंतपुरम में गिरफ़्तार कर लिए गए । आज वहाँ राष्ट्रमण्डल खेल से जुड़ी मशाल जिसे क्वीन्स बैटन कहा जाता है पहुंच रही है । जोशी जेकब गुलामी और फिजूलखर्ची के इस प्रतीक के विरोध में दल द्वारा आयोजित धरने का नेतृत्व कर रहे थे ।

केरल में वाम मोर्चे की सरकार है । इस पार्टी की शीर्ष नेता प्रकाश कारत और सीताराम येचुरी अपने पूरी राजनैतिक कैरियर में एक घण्टे के लिए भी जेल नहीं गये हैं । यानि माकपा की राजनीति में शीर्ष पर पहुंचने के लिए सत्याग्रह , लोकतांत्रिक संघर्ष के प्रतीक जेल का महत्व नहीं है।

Read Full Post »

ज्यादातर चिट्ठेकारी करने वाले ही चिट्ठोँ पर टिप्पणी करते हैँ | पिछली 10 तारीख से ,पहले हरदा अौर फिर होशँगाबाद जेल मेँ फर्जी मामलोँ मेँ जेल मेँ बन्द साथी शमीम मोदी के प्रति हुये अन्याय के प्रतिवाद मेँ चिट्ठालोक के टिप्पणीकारोँ मेँ करीब – करीब पूरी सर्व-सम्मति दिखी |शमीम को दोषी मानने वाले एकमात्र श्री चन्दन चौहान ने प्रकरण को गहराई से नहीँ लिया , लगता है | यह कबूल करने मेँ मुझे तनिक भी सँकोच नहीँ है कि चिट्ठालोक की जम्हूरी चेतना के प्रति मैँ अभिभूत हूँ तथा कम से कम चार चिट्ठेकारोँ के प्रति मुझे पूर्वाग्रह था जो गलत साबित हुआ |शमीम पिछले विधान सभा चुनाव मेँ हरदा से समाजवादी जनपरिषद की उम्मीदवार थी |
उ.प्र के प्रशासनिक अधिकारी आमोद कुमार वहाँ केन्द्रीय पर्यवेक्शक थे | शमीम की गिरफ्तारी की खबर पर उन्होँने कहा,’मुझे लगा था कि चुनाव बाद कार्यपालिका शमीम के खिलाफ बदले की कार्रवाई करेगी लेकिन न्यायपालिका की भूमिका भी सन्देहास्पद है| बेरेली जेल मेँ बन्द माफिया बबलू श्रीवास्तव को लखनऊ का जज उसके मित्र की बेटी की शादी मेँ भाग लेने के लिये बाराबँकी जाने की इजाजत देता है|मँगलूर मे सरे आम अौरतोँ को पीटने वालोँ को तुरन्त जमानत मिल जाती है लेकिन सामाजिक कर्मी की जमानत की अर्जी नामँजूर कर देे जाती है |मुझे लगा था कि चुनाव बाद कार्यपालिका शमीम के खिलाफ बदले की कार्रवाई करेगी लेकिन न्यायपालिका की भूमिका भी सन्देहास्पद है|’
सक्रिय सामाजिक – राजनैतिक जीवन शुरु करने के पहले शमीम ने दिल्ली के श्रीराम कालेज से एम. ए.,टाटा इँस्टीट्यूट आफ सोशल साँइन्सेस से एम . फिल अौर बरकतुल्ला विश्वविद्यालय भोपाल से वकालत की पढाई की थी| टाटा सँस्थान के अध्यापकोँ ने शमीम की रिहाई के लिये एक सार्वजनिक आनलाईन पिटिशन प्रस्तुत किया है|इस पर समर्थन जताने की मैँ हिन्दी चिट्ठालोक के समस्त सहानुभूतिक पाठक से निवेदन करता हूँ| आप इस प्रतिवेदन पर हिन्दी में नाम अौर समर्थन व्यक्त कर सकते हैं |ख्यातनाम चिट्ठेकार श्री सुरेश चिपलूणकर ने इस प्रकरण मेँ नेता विरोधी दल श्री अडवाणी के जालस्थल पर अपनी राय दर्ज की है |
कुछ अन्य रपट : https://samatavadi.wordpress.com/2009/02/24/satyagrahi_shivaraj_shamim_modi_arrest/
http://www.bhaskar.com/2009/02/21/0902210701_protest_against_government_by_ngo_in_bhopal.html
https://samatavadi.wordpress.com/2007/08/23/anuragshamimexternmentharda/
http://www.patrika.com/news.aspx?c=0&id=127629
http://www.patrika.com/news.aspx?c=0&id=128223

http://thatshindi.oneindia.in/news/2009/02/20/1235073055.html

Read Full Post »


साभार : NDTV , Youtube.

शमीम की गिरफ्तारी पर मेरी रपट पढ़ें ।

Read Full Post »

%d bloggers like this: