समाजवादी जनपरिषद रा्ष्ट्रीय सचिव उपाध्यक्ष जोशी जेकब आज सुबह केरल की रा्जधानी तिरुअनंतपुरम में गिरफ़्तार कर लिए गए । आज वहाँ राष्ट्रमण्डल खेल से जुड़ी मशाल जिसे क्वीन्स बैटन कहा जाता है पहुंच रही है । जोशी जेकब गुलामी और फिजूलखर्ची के इस प्रतीक के विरोध में दल द्वारा आयोजित धरने का नेतृत्व कर रहे थे ।
केरल में वाम मोर्चे की सरकार है । इस पार्टी की शीर्ष नेता प्रकाश कारत और सीताराम येचुरी अपने पूरी राजनैतिक कैरियर में एक घण्टे के लिए भी जेल नहीं गये हैं । यानि माकपा की राजनीति में शीर्ष पर पहुंचने के लिए सत्याग्रह , लोकतांत्रिक संघर्ष के प्रतीक जेल का महत्व नहीं है।