गत १० फरवरी से हरदा और होशंगाबाद की जेलों में फर्जी मामलों में बन्द समाजवादी जनपरिषद , म. प्र. की उपाध्यक्ष साथी शमीम मोदी की जमानत की अर्जी जबलपुर उच्च न्यायालय ने मंजूर कर ली है ।
शमीम की गिरफ़्तारी के विरुद्ध देश भर में कार्यक्रम आयोजित किए गए । आज दिल्ली में मध्य प्रदेश भवन पर विभिन्न जन संगठनों के करीब ३५ लोगों ने प्रदर्शन किया और आवासी आयुक्त को एक ज्ञापन सौंप कर फर्जी मुकदमे वापस लेने की माँग की । शमीम की मातृ-संस्था टाटा इन्स्टीट्यूट ऑफ़ सोशल साइंसेस के शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत ऑनलाइन प्रतिवेदन पर अब तक ४८४ लोगों ने समर्थन जताया है । हिन्दी चिट्ठेकारों ने भी प्रतिवेदन पर समर्थन जताया है ।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस ८ मार्च को शमीम के कार्य क्षेत्र हरदा में ‘लड़ेंगे – जीतेंगे’ की भावना से दमन के विरुद्ध महिलाओं की एक रैली आयोजित की गयी है ।
Posts Tagged ‘shamim modi’
शमीम मोदी की रिहाई का आदेश
Posted in madhya pradesh, tribal, women, tagged मध्य प्रदेश, रिहाई, शमीम मोदी, हरदा, bail, false cases, harda, high court, madhya pradesh, shamim modi on मार्च 3, 2009| 6 Comments »
चिट्ठालोक की चेतना को प्रणाम
Posted in judiciary, madhya pradesh, politics, samajwadi janparishad, tribal, women, tagged arrest, hoshangabad jail, online petition, shamim modi on मार्च 1, 2009| 7 Comments »
ज्यादातर चिट्ठेकारी करने वाले ही चिट्ठोँ पर टिप्पणी करते हैँ | पिछली 10 तारीख से ,पहले हरदा अौर फिर होशँगाबाद जेल मेँ फर्जी मामलोँ मेँ जेल मेँ बन्द साथी शमीम मोदी के प्रति हुये अन्याय के प्रतिवाद मेँ चिट्ठालोक के टिप्पणीकारोँ मेँ करीब – करीब पूरी सर्व-सम्मति दिखी |शमीम को दोषी मानने वाले एकमात्र श्री चन्दन चौहान ने प्रकरण को गहराई से नहीँ लिया , लगता है | यह कबूल करने मेँ मुझे तनिक भी सँकोच नहीँ है कि चिट्ठालोक की जम्हूरी चेतना के प्रति मैँ अभिभूत हूँ तथा कम से कम चार चिट्ठेकारोँ के प्रति मुझे पूर्वाग्रह था जो गलत साबित हुआ |शमीम पिछले विधान सभा चुनाव मेँ हरदा से समाजवादी जनपरिषद की उम्मीदवार थी |
उ.प्र के प्रशासनिक अधिकारी आमोद कुमार वहाँ केन्द्रीय पर्यवेक्शक थे | शमीम की गिरफ्तारी की खबर पर उन्होँने कहा,’मुझे लगा था कि चुनाव बाद कार्यपालिका शमीम के खिलाफ बदले की कार्रवाई करेगी लेकिन न्यायपालिका की भूमिका भी सन्देहास्पद है| बेरेली जेल मेँ बन्द माफिया बबलू श्रीवास्तव को लखनऊ का जज उसके मित्र की बेटी की शादी मेँ भाग लेने के लिये बाराबँकी जाने की इजाजत देता है|मँगलूर मे सरे आम अौरतोँ को पीटने वालोँ को तुरन्त जमानत मिल जाती है लेकिन सामाजिक कर्मी की जमानत की अर्जी नामँजूर कर देे जाती है |मुझे लगा था कि चुनाव बाद कार्यपालिका शमीम के खिलाफ बदले की कार्रवाई करेगी लेकिन न्यायपालिका की भूमिका भी सन्देहास्पद है|’
सक्रिय सामाजिक – राजनैतिक जीवन शुरु करने के पहले शमीम ने दिल्ली के श्रीराम कालेज से एम. ए.,टाटा इँस्टीट्यूट आफ सोशल साँइन्सेस से एम . फिल अौर बरकतुल्ला विश्वविद्यालय भोपाल से वकालत की पढाई की थी| टाटा सँस्थान के अध्यापकोँ ने शमीम की रिहाई के लिये एक सार्वजनिक आनलाईन पिटिशन प्रस्तुत किया है|इस पर समर्थन जताने की मैँ हिन्दी चिट्ठालोक के समस्त सहानुभूतिक पाठक से निवेदन करता हूँ| आप इस प्रतिवेदन पर हिन्दी में नाम अौर समर्थन व्यक्त कर सकते हैं |ख्यातनाम चिट्ठेकार श्री सुरेश चिपलूणकर ने इस प्रकरण मेँ नेता विरोधी दल श्री अडवाणी के जालस्थल पर अपनी राय दर्ज की है |
कुछ अन्य रपट : https://samatavadi.wordpress.com/2009/02/24/satyagrahi_shivaraj_shamim_modi_arrest/
http://www.bhaskar.com/2009/02/21/0902210701_protest_against_government_by_ngo_in_bhopal.html
https://samatavadi.wordpress.com/2007/08/23/anuragshamimexternmentharda/
http://www.patrika.com/news.aspx?c=0&id=127629
http://www.patrika.com/news.aspx?c=0&id=128223
http://thatshindi.oneindia.in/news/2009/02/20/1235073055.html
शमीम की गिरफ़्तारी पर NDTV
Posted in madhya pradesh, politics, samajwadi janparishad, tribal, tagged arrest, गिरफ्तारी, जेल, मध्य प्रदेश, शमीम मोदी, jail, madhya pradesh, samajwadi janaparishad, shamim modi on फ़रवरी 28, 2009| 14 Comments »