Feeds:
पोस्ट
टिप्पणियाँ

Posts Tagged ‘राजनय’


2010 में 10 गुजराती हीरा तस्करों को चीन में 73 लाख अमेरिकी डॉलर के 14,000 कैरेट हीरों की तस्करी में सजा हुई।इनके अलावा 12 गुजराती तस्करों पर जुर्माना लगा कर स्वदेश प्रत्यर्पित कर दिया गया।
भारत के सँविधान के अनुसार अंतरराष्ट्रीय राजनय केंद्र सरकार कर सकती है।गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी खुद चीन चले गए तथा उन्होंने सार्वजनिक तौर पर दावा किया कि उनकी पहल पर चीन ने गुजराती हीरा तस्करों की रिहाई में कुछ मुरव्वत की।
चीन में उन्हें तत्कालीन भारतीय राजदूत का सहयोग अवश्य मिला।
चीन में भारत के राजदूत तथा गवांगझाऊ के वाणिज्य दूतावास प्रभारी इंद्रमणि पांडे गिरफ्तार तस्करों से जेल में मिले थे।
श्री मोदी ने जेल में बंद गुजराती तस्करों को शाकाहारी भोजन मुहैया कराने के लिए आभार प्रकट किया था।
चीन में भारत के तत्कालीन राजदूत को इस राजनय का श्री मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर पुरस्कार मिला।आज वे भारत के विदेश मंत्री हैं, सुब्रमण्यम जयशंकर।
जनता लंबे समय तक खबरें याद नहीं रख पाती,इसलिए याद दिलाया।

Read Full Post »